एनएसयूआई ने विवि कार्य परिषद बैठक के दौरान किया प्रदर्शन


जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में व्याप्त प्रशासनिक निरंकुशता, शैक्षणिक अव्यवस्थाओं और छात्र-विरोधी नीतियों के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में जोरदार प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय की चल रही कार्य परिषद बैठक के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पिंजरे में बंद तोते को मुक्त कर वर्तमान कुलगुरु की निरंकुश और अपारदर्शी कार्यशैली के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। यह प्रतीकात्मक कदम विश्वविद्यालय को “अयोग्य कुलगुरु के चंगुल से मुक्त कराने” के संकल्प के रूप में प्रस्तुत किया गया।


एनएसयूआई जबलपुर के जिला अध्यक्ष सचिन रजक के नेतृत्व में छात्र और संगठन के कार्यकर्ता दोपहर लगभग 12 बजे विश्वविद्यालय के एकात्मक भवन पहुंचे, जहां उस समय कार्य परिषद की बैठक संचालित की जा रही थी। आरोप है कि प्रशासन द्वारा मुख्य भवन में ताला लगाकर छात्रों और कार्यकर्ताओं को भीतर प्रवेश से रोका गया, जिसके चलते परिसर में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। छात्रों ने इसे लोकतांत्रिक आवाज़ को दबाने का प्रयास बताते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

 विश्वविद्यालय की प्रशासनिक अक्षमता का असर अब परीक्षा एवं परिणाम प्रणाली पर भी साफ़ दिखाई दे रहा है। सत्र दर सत्र परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हो पा रही हैं और जो परीक्षाएं हो भी जाती हैं, उनके परिणाम महीनों तक लंबित रहते हैं। परिणामों में हो रही देरी के कारण छात्रों का अगला शैक्षणिक सत्र, प्रवेश, प्रतियोगी परीक्षाएं और रोजगार के अवसर प्रभावित हो रहे हैं। यह स्थिति विश्वविद्यालय में कार्यकुशलता और जवाबदेही के घोर अभाव को दर्शाती है, जिससे छात्रों में गहरा असंतोष और अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। एनएसयूआई का कहना है कि इन सभी विफलताओं की जड़ में वर्तमान कुलगुरु की कार्यशैली और प्रशासनिक अक्षमता है, जिनके विरुद्ध न्यायालय में गंभीर मामले भी लंबित हैं।

प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने कुलगुरु और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ तीखे नारे लगाए और मांग की कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय को जल्द से जल्द इस कथित अयोग्य नेतृत्व से मुक्त किया जाए। एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि यदि छात्र हितों की अनदेखी और प्रशासनिक मनमानी पर शीघ्र रोक नहीं लगी, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष सचिन रजक, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित मिश्रा, नीलेश माहर, अनुज यादव, प्रतिक गौतम, सक्षम यादव, राहिल पाण्डेय,एजाज अंसारी,पुष्पेन्द्र गौतम, अदनान अंसारी, यश, पलक, काजल, अयुशी, फलक सहित भारी संख्या मे छात्र छात्राए उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times