सिहोरा को जिला बनाने शनिवार तक चर्चा न हुई तो तीव्र आंदोलन की घोषणा

 


सिहोरा। सिहोरा जिला के आंदोलन में धार लाने के लिए सिहोरा तहसील के कवियों ने मोर्चा संभाला और गुरुवार को बस स्टैंड में चल रहे धरने में आसपास के एक दर्जन कवियों ने सिहोरा के इतिहास की गरिमा, उसके विखंडन और वर्तमान त्रासदी को अपने काव्य में पिरोते हुए सरकार की निद्रा को तोड़ने का भरसक प्रयास किया

   इन कवियों ने समा बांधा -

सिहोरा से अश्विनी पाठक, कछारगांव से विजय बागरी, सिलोंडी से सुशील जैन,सिहोरा से डा अरुणा पांडे,आशा जैन,जबलपुर से अखिलेश खरे, फनवानी से लक्ष्मी नारायण पटेल, खभरा से सुशील वर्मा, बघराजी से मदनलाल बागरी ने भावपूर्ण और ओजस्वी काव्यपाठ किया।


अन्य सत्याग्रह भी रहा जारी- सिहोरा जिला बना के आंदोलन में आरएसएस के पूर्व प्रचारक प्रमोद साहू अपने निज निवास पर अन्य सत्याग्रह पर रहे और धरना स्थल पर अनिल जैन,श्यामलाल साहू,राजेंद्र गर्ग,गजेंद्र खंपरिया,विनय परिहार अन्न सत्याग्रह पर रहे।

समिति ने कहा कि शनिवार शाम तक मुख्यमंत्री से चर्चा न होने पर पत्रकार वार्ता आयोजित कर आंदोलन के आगामी चरण की घोषणा की जाएगी

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times