ऑल इंडिया गरीब नवाज़ कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, हुज़ूर ग़ाज़ी-ए-इस्लाम हज़रत मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफ़ी कानपुरी साहब के अध्यक्षता में अजमेर शरीफ में ऑल इंडिया गरीब नवाज़ काउंसिल की राजस्थान इकाई का औपचारिक गठन किया गया।
इस पहल का उद्देश्य ख़्वाजा-ए-हिंद हुज़ूर गरीब नवाज़ (र.अ.) के अमन, मोहब्बत और इंसानियत के पैग़ाम को देशभर में आगे बढ़ाना है।
राजस्थान इकाई की सरपरस्ती मुफ़क्किर-ए-इस्लाम हज़रत मौलाना मोहम्मद फ़ज़ले हक़ असीरुल क़ादरी साहब, (पूर्व अध्यक्ष, राजस्थान हज कमेटी) द्वारा की जाएगी।
ऑल इंडिया गरीब नवाज़ काउंसिल (राजस्थान) – कोर कमेटी
जनाब हश्रुद्दीन पठान साहब– अध्यक्ष, राजस्थान
जनाब मौलाना सिद्दीक़ अहमद साहब – उपाध्यक्ष, राजस्थान
जनाब मौलाना क़मरुद्दीन साहब– महासचिव, राजस्थान
इस अवसर पर ऑल इंडिया गरीब नवाज़ काउंसिल द्वारा क़ौमी सदर मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफ़ी कानपुरी साहब, मौलाना मोहम्मद फ़ज़ले हक़ असीरुल क़ादरी साहब, जनाब सैयद खुर्शीद आलम साहब (सदर-ए-इस्तक़बालिया, ऑल इंडिया गरीब नवाज़ काउंसिल) तथा अजमेर शरीफ दरगाह के सैय्यदान की सरपरस्ती में हुज़ूर गरीब नवाज़ की दरगाह में चादर-ए-मोहब्बत पेश की गई और अकीदतमंदों के बीच लंगर तक़सीम किया गया।
इस दौरान कौंसिल ने अपनी पिछले 21 वर्षों से जारी मांग को दोहराते हुए 6 रजब (उर्स-ए-गरीब नवाज़) को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग केंद्र सरकार से की और ख़्वाजा गरीब नवाज़ के अमन, भाईचारे, प्रेम और सौहार्द के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने की अपील की।