सिहोरा को जिला बनाने में लोक क्रांति अभियान ने दिया समर्थन


जबलपुर। सिहोरा को  जिला बनाने जारी आंदोलन में लोक क्रांति अभियान ने सिहोरा के संघर्ष स्थल पर उपस्थित हो कर इस आंदोलन को उग्र रूप से करने को बल दिया है और पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। लोक क्रांति अभियान के संयोजक सरमन रजक ने कहा है कि अब सिहोरा जिला की आवाज जो चिंगारी थी अब आग बन गई है जो प्रदेश शासन को हिलाने का काम करेगी ।

इस अवसर पर लोक क्रांति अभियान के सरमन रजक, पूर्व विधायक नन्हे लाल धुर्वे, एडवोकेट सुधीर शर्मा, रामरतन यादव, पंडित विवेक अवस्थी, बैजनाथ कुशवाहा, नरेश चक्रवर्ती, साधन दास, महेश बेन, विक्की विश्वकर्मा, संजू भोजक, अतुल गुप्ता, अनुराग सिंह ठाकुर, राहुल श्रीवास, अशोक सिंह ठाकुर, अनूप सिंह ठाकुर, चंद्रभान ऊरमालिया, रमेश मास्टर, अरविंद पैगवार, गुड्डू झा, गोपी प्रजापति, राजेश पराग, शरण चौहटेल, गगन प्रजापति, परीक्षित भाई, मनोज चौरसिया, चंदन चौधरी,एवं अन्य क्रांति कारी जन उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times