डिंडोरी जा रही बस पलटी, 15 से ज्यादा यात्री घायल, 3 की हालत गंभीर

 खमरिया थाने के पास बड़ा हादसा: डिंडोरी जा रही बस पलटी, 15 से ज्यादा यात्री घायलर। खमरिया थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर बड़ा सड़क हादसा हो गया। जबलपुर से डिंडोरी जा रही तेज रफ्तार सवारी बस लक्की ट्रैवल्स खमरिया थाने के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बस के पलटते ही अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में चीख-पुकार गूंज उठी।     



सूचना मिलते ही पुलिस और राहगीर तुरंत मौके पर पहुँचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से अस्पताल रवाना किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 15 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।





सीएसपी रांझी के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब बस के सामने अचानक एक व्यक्ति और बच्चा आ गए। उन्हें बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times