खुसूसी आमद :- ““उर्से क़ासमी में मर्कज़े ए एहले सुन्नत बरेली शरीफ़ से हज़रत मुफ़्ती अरसलान रज़ा क़ादरी साहब की होगी खुसूसी आमद””
जबलपुर । साऊथ मिलौनीगंज स्थित शाहे जबलपुर हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ़्ती ए आज़म कासिमे नेमत अलैहिर्रहमा के सालाना उर्स मुबारक पर दो दिवसीय आयोजन कल दिनांक 29 नवम्बर 2025 दिन शनिवार से आयोजित होने जा रहा है जिसमें खुसूसी आमद व सरपरस्ती नबीर ए आला हज़रत, खलीफा वा मजाज़े ताजुश्शरीआ हज़रत अल्लामा मुफ्ती मुहम्मद अरसलान रज़ा खान क़ादरी साहब क़िब्ला सरबराहे आला रज़वी दारुल इफ्ता मर्केज़े अहले सुन्नत बरेली शरीफ (उ.प्र.) की हो रही है हज़रत उर्स की सरपरस्ती करेंगे व सदारत ख़लीफा व जानशीने हुज़ूर कासिमे इल्मो हिक़मत नशिरे तलिमाते आला हज़रत पीरे तरीक़त हजरत अल्लामा मुफ़्ती इम्तियाज़ुल क़ादरी कासमी साहब किब्ला मुफ़्ती ए आज़म व क़ाज़ी ए शरआ जिला जबलपुर फरमाएँगे ।
दरबारे अज़ीम खानकाहे कासमिया से मीडिया प्रभारी सुल्तानुज़्ज़मा क़ादरी कासमी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया के |
प्रोग्राम दिनांक 29 नवम्बर 2025 दिन शनिवार :- को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक महिलाओं के लिए वज़ो तकरीर, नातो मनक़बत का आयोजन आलेमा फ़ाज़ेला नूर सबा फातेमा सहेबा की जेरे हिमायत में किया जायेगा । जिसमे मुख्य वक्ता आलेमा फ़ाज़ेला नूर अफ़शा फातेमा साहेबा, आलेमा फ़ाज़ेला शमा फातेमा साहेबा वज़ो नसीहत बयान फरमाएंगी साथ ही ज़ामेआ फैज़ाने ग़रीब नवाज़ की छात्राएं भी नात व मनक़बत और तक़रीर पेश करेंगी । आज ही शाम 7 बजे पुरषों के लिए कुरआन ख्वानी व फातेहा के बाद ताआम का आयोजन किया जावेगा । रात 10 बजे से महफिले नातो मनक़बत, रात ठीक 1 : 58 बजे गुस्ले मज़ारे अक़दस वा कुल शरीफ होगा ।
दिनांक 30 नवम्बर दिन रविवार :- को रात 10 बजे महफिले नातो मनक़बत व वज़ो तकरीर उलमा ए किराम फरमाएंगे जिसमें मुख्य वक्ता हज़रत अल्लामा मुफ्ती मुहम्मद शाहिद रज़ा साहब क़िब्ला रज़वी दारुल इफ्ता मर्केज़े अहले सुन्नत बरेली शरीफ (उ.प्र.) अपना ख़िताब फरमाएंगे साथ ही हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ़्ती तौफीक़ आलम साहब, हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ़्ती अलताफ कासमी साहब, हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ़्ती शाकिर कासमी साहब, हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ़्ती हिफज़ुर्रहमान कासमी साहब, हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ़्ती तबरेज़ आलम कासमी साहब, वज़ो तकरीर नातो मनक़बत पेश करेंगे कार्यक्रम में मंच संचालन अब्दुल मज़ीद कासमी साहब करेंगे तदोपरांत सालातो सलाम व
हज़रत अल्लामा मुफ्ती मुहम्मद अरसलान रज़ा खान क़ादरी साहब क़िब्ला की दुआ के बाद कार्यक्रम सम्पन्न होगा ।
मिडिया प्रभारी सुल्तानुज्ज़मा क़ादरी रजवी क़ासमी दरबारे अज़ीम खानकाहे कासमिया साऊथ मिलौनिगंज गोहलपुर जबलपुर (म.प्र.) मोबाईल 9424778887
.jpg)