बरगी। वन अधिकार कानून 2006 के अंतर्गत ग्रामीण को वन अधिकार के पट्टे दिलाने वन ग्राम को राजस्व ग्राम में परिवर्तित करने की पूरी प्रक्रिया दावा भरने की पूरी प्रक्रिया पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन स्थानीय सच्चा प्रयास समिति वर्गी नगर के संयोजन में ग्राम गढ़ गोरखपुर ग्राम पंचायत खापा में गठित ग्राम स्तरीय वन अधिकार समिति के सदस्यों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण का उद्देश्य समिति के सदस्यों को वन अधिकार कानून की मूल प्रक्रिया, व्यक्तिगत और सामुदायिक वन अधिकार दावे तैयार करने की विधि तथा अभिलेख संधारण की जानकारी देना था।
प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों सामाजिक कार्यकर्ता श्यामलाल तिवारी तथा सच्चा प्रयास संस्था प्रमुख परवेज खान ने बताया कि वन अधिकार कानून का लक्ष्य पारंपरिक रूप से वन भूमि पर आश्रित समुदायों के अधिकारों की मान्यता सुनिश्चित करना है। सदस्यों को फॉर्म भरने, नक्शा संलग्न करने और दावा प्रस्तुत करने की व्यावहारिक प्रक्रिया समझाई गई।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, महिला समूहों एवं ग्रामीणों ने भी सहभागिता की। उपस्थित प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे उन्हें ग्राम स्तर पर वन अधिकार अधिनियम को प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद मिलेगी।
प्रशिक्षण में सामाजिक कार्यकर्ता अफजल खान सुनील सैनी तथा ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा