बरगी। पंचायती राज प्रतिनिधियों में नेतृत्व क्षमता और निर्णय प्रक्रिया को मजबूत बनाने की मंशा से पंचायती राज प्रतिनिधियों की भूमिका एवं सशक्तिकरण विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय सच्चा प्रयास समिति बरगी नगर में आज आयोजित किया गया कार्यक्रम में आसपास की 5 ग्राम पंचायत के 12 गांव के लगभग 20 प्रतिभागी शामिल रहे कार्यक्रम में पंच, उपसरपंचों और सरपंचों ने सहभागिता कर पंचायती राज व्यवस्था में जनप्रतिनिधियों की भूमिका नेतृत्व एवं निर्णय प्रक्रिया को मजबूत बनाने के गुर सीखे।
कार्यशाला में विशेषज्ञों वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री राजेश तिवारी, परवेज खान तथा सुनील सैनी ने बताया कि ग्राम सभा ही ग्राम विकास की मूल इकाई है, अतः उसकी सक्रियता और सशक्तिकरण के बिना ग्राम स्तर पर वास्तविक विकास संभव नहीं है। प्रशिक्षण सत्रों में ग्राम सभा को सशक्त बनाने के तरीके, विकास योजनाओं में पारदर्शिता तथा जन सहभागिता को बढ़ावा देने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशिक्षण के दौरान सभी उपस्थित प्रतिभागियों को मौके पर पत्र लेखन यानी ग्राम पंचायत की समस्याओं के लिए पत्राचार कैसे करें यह भी प्रेक्टिकल करके दिखाया समझाया और करवाया गया
इस अवसर पर रश्मि टेकाम, नन्हेंलाल रजक, बसौरी लाल बर्मन, अफजल खान, ललिता काछी, सुषमा यादव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Tags
jabalpur
