सिख समाज ने एस पी को ज्ञापन सौंपा


जबलपुर। विजय नगर में हुई वारदात के हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जबलपुर सिख संगत के अध्यक्ष हरेंद्र जीत सिंह बब्बू के नेतृत्व में नगर के सिख समाज ने एस पी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। एडिशनल एसपी जितेंद्र सिंह परिहार ने ज्ञापन लेकर शीघ्र ही कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस मौके पर गुरु गोबिंद सिंह खालसा स्कूल की शिक्षिकाओं के दल ने भी ज्ञापन सौंपा । जानकारी के मुताबिक तीन माह पूर्व विगत 8 जून को विजय नगर स्थित शराब की दुकान में शराब कम्पनी के अधिकारी रांझी निवासी स.दिलीप सिंह सग्गू जब आडिट एवं लेखा कार्य कर रहे थे तब कुछ गुंडा तत्वों ने दुकान में घुसकर उन पर जानलेवा कातिलाना हमला कर उन्हें गंभीर और सांघातिक चोटें पहुंचाई थी। सिख समाज ने आरोप लगाया कि आज भी अपराधी बेखौफ खुलेआम घूम रहे हैं। दिलीप सिंह तीन माह से कोमा में हैं और जीवन मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं। विजय नगर थाना प्रभारी के अनुसार शीघ्र ही अन्य आरोपी भी धर दबोचे जाएंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times