जबलपुर। छात्र मित्र संस्था मध्यप्रदेश द्वारा चेरीताल स्थित शासकीय उच्चतर कन्या विद्यालय की 150 बच्चियों को जिसमें निम्न आय वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं वहाँ बच्चियों को 5-5 रजिस्टर वितरित किये। आयोजन में संस्था के संस्थापक अनुराग जैन गढ़ावाल ने बच्चो को पढ़ाई की उपयोगिता के बारे में विचार रखे, साथ ही संस्था सदस्यों का परिचय दिया। पार्षद हर्षित यादव ने बच्चो को इस माह के बारे में विस्तार से बताया। सहयोगी श्रीमती अनुश्री जैन बच्चो के साथ अपना जन्मदिन मनाया।
कार्यक्रम में रमेश दाउ, सुनील ठाकुर, श्रीमति अनुश्री गढ़ावाल, श्रीमति अनुपमा जैन, अनिल जैन, आर के जैन, एस एम चुनरी, अजय जैन, अरविंद जैन, प्राचार्य डी के जैन, अमिता भट्ट उपस्तिथ रहे। कार्यक्रम का संचालन मैडम आभा बोहरे ने तथा आभार श्रीमती निशि जैन ने किया।