देशभर में एक लाख यूनिट रक्तदान का लक्ष्य

जबलपुर। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि 25 अगस्त के अवसर पर संस्थान द्वारा भारत और नेपाल में रक्तदान महाअभियान चलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाया जाएगा।



 इन्हीं शिविरों की श्रृंखला में जबलपुर स्थित शिव उपहार भवन, प्रेमनगर सेवा केंद्र पर भी 24 अगस्त को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत देशभर के छह हजार से अधिक सेवा केंद्रों से एक लाख यूनिट रक्तदान एकत्रित कर विश्व रिकार्ड बनाने का लक्ष्य है।

ब्रह्माकुमारी विमला दीदी ने बताया कि जबलपुर के रक्तदान शिविर का आयोजन भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय तथा विक्टोरिया अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से किया जा रहा है। यह शिविर न केवल रक्त की कमी को पूरा करेगा, बल्कि समाज में मानवता और बंधुत्व की भावना को भी सशक्त करेगा।

डॉ. अमिता जैन, प्रभारी विक्टोरिया अस्पताल ब्लड बैंक ने बताया कि एक यूनिट रक्त तीन से चार लोगों की जान बचा सकता है। रक्त का कोई कृत्रिम विकल्प नहीं है। 

181 बार रक्तदान कर चुके सरबजीत सिंह रक्तदान करने की प्रेरणा देते हुए और अपने अनुभव साझा किये।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times