पंचायत प्रतिनिधियों और समुदाय नेताओं को दिया प्रशिक्षण





बरगी। समुदाय के नेताओं को सशक्त बनाकर वन अधिकार के लंबित प्रकरण को हल करने की मंशा से स्थानीय सच्चा प्रयास समिति वर्गी नगर में एक दिवसीय क्षमता वर्धन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। संस्था के परवेज खान ने बताया कि विशेष 

सामुदायिक नेतृत्वकर्ताओं तथा पंचायत प्रतिनिधियों  के लिए अधिकारों और कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा में जनपद पंचायत जबलपुर के वरिष्ठ पंचायत समन्वय अधिकारी श्री जगन्नाथ परसते   सामाजिक कार्यकर्ता श्यामलाल तिवारी ग्राम पंचायत डूंगरिया के सरपंच तथा सरपंच संघ के उपाध्यक्ष श्री अंशुल सोनकर की  उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारंभ किया गया कार्यक्रम में पंचायत समन्वय अधिकारी श्री परस्ते ने वन अधिकार कानून 2006 को केंद्र में रखकर इस पर ग्राम सभा की भूमिका ग्राम पंचायत के दायित्व दावे तथा आपत्तियां के बारे में विस्तार पूर्वक बताया श्री परस्ते ने कहा कि हमें दावा फॉर्म भरकर ऑनलाइन करवा कर उसकी पावति जरूर लेनी है पावती एक ऐसा एविडेंस है जिसके आधार पर हितग्राही को वहां से बेदखल नहीं किया जाएगा जहां जो भी लोग वन भूमि में बसे हुए हैं उनके लिए यह एक अच्छा अवसर है समुदाय को व्यक्तिगत दावो के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों पर भी अधिकार के दावे भरने चाहिए हितग्राहियों को अपनी वंशावली मिशेल निकलवा कर रखनी चाहिए कार्यक्रम के समापन पर संस्था के फील्ड कोऑर्डिनेटर सुनील सैनी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर संस्था के अफजल खान ललिता काशी समुदाय के सभी पैरा लीगल वॉलिंटियर्स की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।



Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times