मुस्लिम लीगल एङ ने किया ध्वाजारोहण

 


जबलपुर। स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी ओमती चौक में मुस्लिम लीगल एड. एण्ड  वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शबाब खान ने ध्वजारोहण किया। 

कार्यक्रम में स्टेट बार काउंसिल सदस्य अहादुल्ला उस्मानी, ज़िला बार अध्यक्ष मनीष मिश्रा, सचिव ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, फिरोज अंसारी, हाजी मुईन खान, गुड्डू नबी, एम एच मंसूरी, मुबारिक खान, अजीम खान, रहीस खान, शेख़ इरफान, मासूम खान, मो.निजामुद्दीन, मो.रहीस, रोशन अली, मोहसिन खान, राकेश गजभिए, अल्तमस खान सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण, पुलिसकर्मी एवं व्यापारी बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुशर्रफ शहरयार खान ने  एवं आभार शफी खान ने व्यक्त किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times