जबलपुर। स्वतंत्रता दिवस पर मप्र मुस्लिम विकास परिषद की जबलपुर इकाई द्वारा ध्वजा रोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पठान समाज के सरदार हाजी मुईन खान की अथिति में जिलाध्यक्ष डॉ. मुईन अंसारी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मामूर गुड्डू, मोनिश अंसारी, अशफाक आरिफ, फैजान क़ुरैशी, इरफान क़ुरैशी, शाहिद क़ुरैशी, तारिक क़ुरैशी, रिफत क़ुरैशी, अशरफ क़ुरैशी, नोशाद खलीफा, लियाकत जावेद, गुलाम साबरी, जावेद मिर्जा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Tags
jabalpur