जबलपुर। राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के द्वारा कलेक्टर को जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के मध्य प्रदेश के संरक्षक एड. जगदीप प्रकाश टीटू, एड., सह संयोजक मनोज कु. सनपाल, नगर अध्यक्ष सतीश सिंह, संयोजक कपिल राजपूत की उपस्थिति में शहर महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष पापिया घोष के नेतृत्व मे महिलाओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में जनसंख्या नियंत्रण कानून को तत्काल लागू किए जाने की मांग की। कलेक्टर को ज्ञापन देकर लोगो को जागरूक करने के लिए 3 घंटे का धरना और गोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।ज्ञापन, धरना और गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य रूप से एड. जगदीप प्रकाश, एड. रविन्द्र दत्त, एड. प्रशांत तिवारी, एड. नागेंद्र सिंह,शक्ति त्रिपाठी, रेणुका शुक्ला, रश्मि तिवारी ,रवि चक्रवर्ती, अमित चौधरी, अतुल सिंह, विजेंद्र पांडे, अजय पटेल, धर्मेंद्र यादव, रवि कुरील, विशाल दहिया, मोनू साहू, मनीष सिंह ठाकुर, निलेश अवस्थी,सुशील मरावी, दीपक व्यास, अतुल सिंह चौहान, विवेक पांडे, दीपक अहिरवार, अमृतपाल यादव, सोनू ठाकुर मौजूद रहे।