जबलपुर के सार्वजनिक स्थानों पर मातृ शक्ति के लिए पिंक टाॅयलेट बनाने की मांग


जबलपुर. आबादी के लिहाज से इन्दौर के बाद प्रदेश के सबसे बड़े शहर में मातृ शक्ति हेतु पिंक टाॅयलेट का ना होना दुर्भाग्यपूर्ण है. मानव अधिकार  एवं अपराध नियंत्रण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. अमित सिसौदिया की पहल पर जबलपुर  अध्यक्ष डाॅ. अजय कुमार वाधवानी ने नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा. जिसमें मांग की गयी है मातृ शक्ति की सुविधा के लिए शहर के सार्वजनिक स्थानों पर पिंक टाॅयलेट बनाए जायें. ज्ञापन में कहा गया है कि प्राथमिक तौर पर गंजीपुरा, ग्वारीघाट, गोरखपुर हाईकोर्ट व डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में इनका प्रयोग किया जा सकता है. इस मौके पर एड. भावना निगम, एड. आशीष त्रिपाठी, एड. अमित खत्री, डाॅ. अभिषेक जैन, एड. अंकित मिश्रा, एड. रोशन मंध्यानी, एड. आशुतोष चतुर्वेदी, एड. विजय बावरिया, डाॅ. आनन्द बहरानी, विनीता कुमारी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times