नशे का पारिवारिक कारोबार: गिरफ्त में पूरा ड्रग सिंडिकेट, वित्तीय जांच से खुलेंगे कई राज”

 मीरां साहिब पुलिस की कार्रवाई एक बड़ी संगठित तस्करी की पोल खोल चुकी है। 70 लाख रुपये की हेरोइन के साथ पकड़े गए गुरजीत और नवनीत कौर के पीछे असली मास्टरमाइंड — उनकी मां राजिंदर कौर — पहले से पंजाब में गिरफ्तार है।

अब इस केस में वित्तीय जांच भी शुरू हो चुकी है, जो न सिर्फ इनकी आय की जांच करेगी, बल्कि उन बैंक खातों, संपत्तियों और फर्जी कंपनियों की भी पड़ताल करेगी, जहां ये ‘ब्लैक से व्हाइट’ का खेल खेल रहे थे।

यह सिर्फ गिरफ्तारी नहीं — कानून का अगला बड़ा ‘बिल्डअप’ है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times