नैनो डीएपी व यूरिया लेने की बाध्यता समाप्त नहीं की तो किसान संघ जाएगा न्यायालय



जबलपुर। भारतीय किसान संघ जबलपुर के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को खाद वितरण व्यवस्था देख रहे डीएमओ हिरेंद्र रघुवंशी से मुलाकात कर किसानों को खाद लेने में आ रही समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष रामदास पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जबलपुर व रिछाई खाद वितरण केंद्रों में पदस्थ कर्मचारी  बैटरी, चार्जर व सर्वर न होने का बहाना बनाकर किसानों को परेशान करते हैं। बीच बीच में किसानों को खाद देना बंद कर देते हैं और दूसरे दिन आने के लिए कहते हैं जब दूसरे दिन किसान आता है तो स्टॉक से खाद खत्म हो जाती हैं। ऐसे कालाबाजारी में लगे कर्मचारियों को खाद वितरण व्यवस्था से तत्काल हटाया जाना चाहिए। इसके साथ ही टोल फ्री नंबर के माध्यम से खाद वितरण व्यवस्था को सुधारने की मांग भी रखी।


किसान संघ जाएगा न्यायालय की शरण में


किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल में शामिल जिला सह मंत्री सुनील पटेल ने कहा कि पांच बोरी डीएपी के साथ एक नैनो डीएपी की बॉटल व पांच बोरी यूरिया के साथ एक नैनो यूरिया की बॉटल लेने की बाध्यता को समाप्त किया जाना चाहिए। श्री पटेल ने कहा कि जिन किसानों को लेना होगा वह खुले बाजार से ले लेगा। प्रतिनिधि मंडल ने चेतावनी दी कि यदि इस निर्णय को वापिस नहीं लिया गया तो किसान संघ शीघ्र विधि विशेषज्ञों से परामर्श लेकर किसान हित में न्यायालय जाने के लिए मजबूर होगा। किसी व्यापारिक संस्था के लाभ के लिए ऐसे आदेश ठीक नहीं है।


शहपुरा डबल लॉक में भेजा जाए यूरिया

जिला कोषाध्यक्ष प्रेमचन्द कुर्मी ने शहपुरा के मक्का किसानों के लिए शहपुरा डबल लॉक में यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की। श्री कुर्मी ने कहा कि मौसम खुलते ही मक्का किसानों को यूरिया की तत्काल आवश्यकता होगी। इसलिए समय पूर्व इसकी व्यवस्था किया जाना आवश्यक है। प्रतिनिधि मंडल में प्रांत कार्यालय मंत्री आलोक पटेल, जिला सह प्रचार प्रमुख भरत पटेल, पनागर तहसील अध्यक्ष जितेंद्र पटेल, तहसील मंत्री सुशील सिंह, घनश्याम सिंह, गणेश आदि की उपस्थिति रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times