जबलपुर। एनएसयूआई की राष्ट्रीय सचिव देवकी पटेल ने अपने बयान में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल यूनिवर्सिटी का जबलपुर शहर से हटाया जाना न केवल शिक्षा के अधिकार पर प्रहार है, बल्कि यह इस ऐतिहासिक शहर की वैज्ञानिक और चिकित्सा पहचान पर भी सीधा हमला है। उन्होंने मांग की है कि छात्रों, फैकल्टी और शहरवासियों की भावनाओं का सम्मान किया जाए। किसी भी प्रकार की अव्यवस्थित स्थानांतरण प्रक्रिया को तुरंत रोका जाए।
एनएसयूआई छात्र हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करने को तैयार है। उनके द्वारा इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया जाएगा।
Tags
jabalpur