जबलपुर। गत् दिनों शहडोल जिले के सकंदी और निपनिया सरकारी स्कूलों में कराए गए काम के वायरल हो रहे बिलों में हुये भारी भष्टाचार की शिकायत कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार से की हैं।
शिकायत में कहा गया कि शहडोल के सरकारी स्कूल के बिलों पर जाएं तो सकंदी के स्कूल में 4 लीटर पेंट की पुताई के साथ-साथ 168 मजदूरों और 65 मिस्त्रियों का भुगतान निकाल लिया गया. बिल देखने पर यही लगता है कि क्या 4 लीटर पेंट की पुताई करने में इतने मजदूर और मिस्त्री लग गए। नेता प्रतिपक्ष से कार्यवाही की मांग कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के दलवीर जस्सल, सुमन जैन, राजेंद्र जैन बंधु, राजकुमार जैन मामाजी, शाकिर कुरैशी, ताहिर खोकर, अशरफ मंसूरी, संजय वर्मा, संजय जैन किपी, संजय जैन प्रभु, डॉक्टर चंद्रेश जैन, डॉक्टर महेंद्र जैन, अमित जैन, नेकराम पटेल, अतुल जोसफ, निर्मल चंद जैन, मार्को बाबा, नरेश साहू, सुभाष पटेल, हाजी हामिद खान, मोहम्मद असलम, डॉक्टर अलीम मंसूरी, मकसूद मंसूरी, रिंकू कुशवाहा, दिलावर खान, अनुराग शुक्ला, ऐश्वर्य ठाकुर, सफी खान, युग लोधी, अरविंद पंडा, सौरभ विश्वकर्मा आदि ने की हैं।