जबलपुर.सम्मान से हौसला बढ़ता है. इस विचार कमानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा चिकित्सा सेवा में सक्रिय डाॅक्टर्स को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया. संगठन के अध्यक्ष डाॅ. अजय कुमार वाधवानी ने बताया कि इस अवसर पर
डाॅ. आनन्द बहरानी, डाॅ. राहुल अग्रवाल, डाॅ. विवेक जैन, डाॅ. अभिषेक जैन, डाॅ. आशीष डेंगरा, डाॅ. अभिजीत जैन, डाॅ. प्रियांशु दीक्षित, डाॅ. श्रीकांत साहू, डाॅ. कमल विश्वास, डाॅ. मैथ्वानी आदि को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में बोलते हुए डाॅ. वाधवानी ने कहा सम्मान से ना केवल हौसला बढ़ता है बल्कि जिम्मेदारी भी बढ़ती है. समारोह में पूर्व नेता प्रतिपक्ष एड. कमलेश अग्रवाल, एड. भावना निगम, एड. आशीष त्रिपाठी, डाॅ. मुकेश जायसवाल आदि की मौजूदगी उल्लेखनीय रही.
Tags
jabalpur