इतिहासकार मीनाक्षी जैन राज्य सभा सांसद नामित होने पर हर्ष

 

जबलपुर। देश की जानी मानी इतिहासकार दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉ मीनाक्षी जैन को राष्ट्रपति के द्वारा राज्यसभा सांसद नामजद किए जाने पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने हर्ष व्यक्त किया है।

विभाग के नेता सरदार दलवीर सिंह जस्सल, सुमन जैन,संजय वर्मा, राजकुमार जैन मामाजी, शाकिर कुरैशी, ताहिर खोकर, अशरफ मंसूरी, बहार अंसारी, अतुल जोसेफ, राजेंद्र जैन बंधु, नेक राम पटेल ,मार्को बाबा, निर्मल चंद जैन, नरेश साहू, सुभाष पटेल आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की है। साथ ही कहा कि उनके राज्यसभा सांसद के रूप में मनोनयन से  अल्पसंख्यक समुदाय गौरवान्वित हुआ है,और आशा व्यक्ति की है कि आगामी भविष्य में भी आप  अल्पसंख्यक समाज का नाम रोशन करती रहेंगी। अल्पसंख्यक विभाग के

 अमित जैन युवा, डॉक्टर चंद्रेश जैन, डॉक्टर महेंद्र जैन, मिथिलेश जैन, प्रशांत जैन, राहुल कुमार जैन, संजय जैन प्रभु, प्रशांत जैन, निलेश जैन, अजीत जैन पप्पू, सचिन जैन, सनी जैन, प्राणेश् जैन,  हाजी हामिद खान, मोहम्मद असलम, डॉक्टर अलीम मंसूरी, मकसूद मंसूरी, अब्दुल रहमान मलिक, अभिमन्यु शर्मा, दिलावर खान, रिंकू कुशवाहा, सुखेंद्र सिंह लोधी, अनुराग शुक्ला, ऐश्वर्य ठाकुर, शफी खान, युग लोधी आदि ने भी शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times