मतदान हेतु आधार, वोटर, राशन कार्ड को मान्यता दी जाये-कांग्रेस

 
जबलपुर। चुनावो में मतदान हेतु आधार कार्ड, वोटर आईडी और राशन कार्ड को मान्यता दिये जाने की मांग कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने निर्वाचन आयोग से की है, ताकि मतदाता निष्पक्ष रूप से चुनाव में मतदान कर सके। अल्पसंख्यक नेता सुमन कुमार  जैन, सरदार दलवीर सिंह जस्सल, राजेंद्र जैन बंधु


नेकराम पटेल, संजय वर्मा, राजकुमार जैन मामा, शाकिर कुरैशी, ताहिर खोकर, अशरफ मंसूरी, संजय जैन किपी, संजय जैन प्रभु, डॉक्टर चंद्रेश जैन, डॉक्टर महेंद्र जैन, अमित जैन युवा, निर्मल चंद जैन, मार्को बाबा, नरेश साहू, सुभाष पटेल, रिंकू कुशवाहा, हामिद खान, मोहम्मद असलम, डॉक्टर अलीम मंसूरी, मकसूद मंसूरी, अब्दुल रहमान मलिक, अभिमन्यु शर्मा,   दिलावर खान, अनुराग शुक्ला, ऐश्वर्य ठाकुर, शफी खान, युग लोधी, अरविंद पंडा, सौरभ विश्वकर्मा आदि ने केंद्रीय चुनाव आयोग एवं बिहार राज्य चुनाव आयोग से सुप्रीम कोर्ट के सुझाव  अनुसार चुनाव में मतदान करने के लिए आधार कार्ड ,वोटर आई डी और राशन कार्ड को भी शामिल किए जाने की मांग जनहित में की है, ताकि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न हो सके।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times