क्षतिग्रस्त रेल पुल के निर्माण हेतु मुविप ने डीआरएम को दिया ज्ञापन

जबलपुर। अधारताल स्थित रेल्वे का 125 वर्ष पुराना जीर्ण शीर्ण पुल को ध्वस्त कर नया पुल का निर्माण किये जाने को लेकर मुस्लिम विकास परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. मुईन अंसारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीकाराम कोष्टा, पठान समाज के सरदार वरिष्ठ पत्रकार हाजी मुईन खान के नेतृत्व में पश्चिम मध्य रेलवे के डीआरएम को ज्ञापन दिया गया।



ज्ञापन में कहा गया कि अधारताल स्थित महाराजपुर करौंदा नाला व ऋषि नगर कॉलोनी में 125 वर्ष पूर्व निर्मित रेल्वे की बड़ी लाइन का पुल अत्यधिक जीर्ण शीर्ण अवस्था में हैं। जिस कारण कभी भी बड़ी रेल दुर्घटना होने की आशंका हैं। वर्षा के दिनों में पुल के नीचे पानी भरा होने के कारण रहवासी व औधोगिक क्षेत्र रिछाई की फैक्टरियों में नोकरी करने वाले पुल के ऊपर से पटरियां पार कर जाते हैं। जिस कारण रेल गाड़ी की चपेट में आकर मानव व पशुओं की मौतें हो रही हैं। जनहित में उक्त जर्जर पुल को ध्वस्त कर नया रेल पुल का निर्माण अतिशीर्घ कराये जाने की मांग की गई। ज्ञापन देते समय मुस्लिम विकास परिषद के मोनिश अंसारी, हाशिम राजा, अहमद रज़ा, विजय अग्रवाल, जावेद राइन, पत्रकार अशफाक आरिफ, इरफान कुरैशी, फैजान क़ुरैशी, मुज्जफर कुरैशी, जावेद मिर्जा, गुलाम साबरी, शाहिद परवेज कुरैशी, तारिक कुरैशी, अशफाक कुरैशी, मामूर गुड्डू, इश्तियाक अंसारी, निजाम खान,

मेहताब अली, इस्लाम अली, कुरैशी, सलीम खान, मो. ख्वाजा मदीन, नोशाद खलीफा, रिफत जमीर, आसिफ खान, लियाकत जावेद, रियाज राइन किग्डस, हाशिम राजा, एड.निसार अंसारी, एड. अय्यूब अंसारी, मुख्तार मंसूरी, एड. अकबर उस्मानी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times