MP Weather Alert: मानसून ने दी ज़ोरदार एंट्री, आज भोपाल-जबलपुर में झमाझम तय!


!

मध्य प्रदेश के लोगों का इंतजार खत्म! बीते 24 घंटों में मानसून ने 20 जिलों में दस्तक दे दी है और आज यह राजधानी भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर सहित अन्य शहरों तक पहुँचने वाला है। इंदौर, उज्जैन, मंदसौर से लेकर धार-झाबुआ में आज मूसलाधार बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने साफ कहा है — "तैयार रहिए, अगले 24 घंटे बदलेंगे पूरा मिज़ाज!"

चार सिस्टम्स — ट्रफ लाइन, पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो-प्रेशर ज़ोन — इस बार मानसून को पावर-पैक बना रहे हैं। इस कारण तेज हवाओं (60 किमी/घंटा तक) और गरज-चमक के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट लागू कर दिया गया है।

गर्मी से मिली थोड़ी राहत जरूर सुकूनभरी है, लेकिन जब तक तेज बारिश नहीं होगी, उमस परेशान कर सकती है। राहत की बात ये भी है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार मानसून 7 दिन पहले आ गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times