लव एंड थेफ्ट': जब एक लड़की ने डेटिंग ऐप को बना लिया अपना एटीएम



बीजिंग से रिपोर्ट। यह कहानी प्यार की नहीं, 'प्रॉपर्टी प्लानिंग' की है। चीन की यिन शुए नाम की युवती ने प्यार को पेशा बना दिया और डेटिंग को व्यापार। सिर्फ 24 की उम्र में उसने अमीर बनने का रास्ता निकाला—बॉयफ्रेंड्स की चोरी।

शुरुआत सर्जरी से हुई, फिर सोशल मीडिया पर अमीरों को तलाशा गया। बॉयफ्रेंड्स बने, महंगे बेल्ट-टीवी गायब हुए, और फिर वे सामान ऑनलाइन बिकते रहे।

सवाल सिर्फ उस नौवें लड़के का है, जो थोड़ा ज्यादा चौकस निकला। कैमरे ने पकड़ लिया, पुलिस ने अरेस्ट कर लिया और सच्चाई बाहर आ गई।

इस कहानी में जहां एक ओर लालच की चरम सीमा है, वहीं समाज के भीतर मौजूद दिखावे और अमीरी के मोह की असलियत भी सामने आती है

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times