सूर्यग्रहण अब वैज्ञानिकों के हाथ में! यूरोप में हुआ ऐतिहासिक प्रयोग, पहली बार बना कृत्रिम ग्रहण



पेरिस/लंदन। क्या कभी सोचा है कि सूर्यग्रहण अब वैज्ञानिक बना सकें? अब यह कल्पना नहीं हकीकत बन गई है। यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने 'प्रोबा-3' नामक मिशन के तहत कृत्रिम सूर्यग्रहण बनाने में सफलता हासिल की है।

दो उपग्रहों की एक खास बनावट और चाल से ऐसा किया गया, जहां एक सैटेलाइट सूर्य को ढक लेता है और दूसरा सौर कोरोना का अध्ययन करता है। अभी तक 10 सफल सूर्यग्रहण बनाए जा चुके हैं और वैज्ञानिकों की योजना अगले कुछ महीनों में लगभग 200 बार ऐसा करने की है।

इससे वैज्ञानिकों को हजारों घंटे का डेटा मिलेगा, जो पहले केवल कुछ मिनटों में ही सिमट जाता था। इससे सूर्य के रहस्यमयी बाहरी परतों को समझने में एक नई क्रांति आएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times