शिलांग पुलिस की गवाही से खुली साजिश की नई परत, बैग की भूमिका बनी अहम सुबूत

 


शिलांग पुलिस ने राजा रघुवंशी हत्या मामले में एक बड़ा कदम उठाते हुए अशोकनगर से बलवीर सिंह को हिरासत में लिया।

बलवीर सिंह के खिलाफ मामला बैग के संबंध में दर्ज किया गया है। बैग जिसमें कथित तौर पर 5 लाख रुपये नकद और एक पिस्टल थी, अब हत्याकांड की सबसे अहम कड़ी बन चुकी है।

सोनम द्वारा यह बैग इंदौर के एक फ्लैट में छोड़ा गया था, जिसकी जानकारी ब्रोकर सिलोम जेम्स ने दी। सिलोम के मुताबिक उसने बलवीर की मदद से बैग जलवा दिया।

यदि कोर्ट में यह प्रमाण साबित हो जाते हैं, तो बलवीर न केवल साक्ष्य नष्ट करने का दोषी होगा, बल्कि हत्या की साजिश में शामिल भी माना जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times