ईरान में इजरायली मिसाइल हमले की चपेट में आए कश्मीरी छात्र, अंतरराष्ट्रीय संघर्ष में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा पर उठे सवाल



तेहरान में हुए कथित इजरायली मिसाइल हमले में पढ़ाई कर रहे दो कश्मीरी छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। ये छात्र वहां उच्च शिक्षा के लिए गए थे और जिस क्षेत्र पर हमला हुआ, वह एक शैक्षणिक परिसर के निकट स्थित बताया जा रहा है।

भारत सरकार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है — क्या विदेशों में भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर भारत पर्याप्त रूप से तैयार है?

ईरान-इजरायल संघर्ष का यह मानवीय पहलू भारतीय विदेश नीति के लिए भी एक गंभीर चुनौती बनकर सामने आया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times