कन्या स्कूल का मार्ग कीचड़ से सना

कटनी। पुरवार कन्या हाईस्कूल बालाजी नगर शिव नगर में नगर पालिक निगम के द्वारा 5 सौ मीटर का नाला निर्माण का कार्य मई माह में प्रारंभ हुआ था लेकिन मुख्य ठेकेदार द्वारा खुद काम ना करते हुये अन्य पेटी ठेकेदारों को देकर लेट लतीफी की गई। जिससे स्कूल का मुख्य मार्ग कीचड़ से सन गया है और आने जाने वाली छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जबकि अभी सिर्फ मानसून की पहली बारिश है नाला निर्माण ठेकेदार द्वारा इस कदर लापरवाही की जा रही है वह एक दिन छोड़ एक दिन काम करता हैं। उक्त मार्ग पर शासकीय स्कूल के अलावा प्राइवेट स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ  स्कूल बसों आवागन भी बना रहता है जिससे अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  पुरवार क्षेत्र के निवासी प्रकाश जैन, नीरज दुबे, संजय दुबे, ओ.पी.तिवारी, राजेन्द्र त्रिपाठी, वेद प्रकाश दुबे, बंटी नामदेव, आशीष बरसैया, बालमुकुद बहरे, वैश्य परिषद् के जिलाध्यक्ष अनिरूद्ध बजाज, एस.आर.साहू, अनंत गुप्ता, श्याम तिवारी, एड.अरविन्द्र पाण्डेय, वैद्य सुरेन्द्र विश्वकर्मा, महेन्द्र सिंह राजपूत ने मांग की है उपरोक्त नाला का निर्माण जल्द से जल्द कराया जावे जिससे जलभारव की स्थिति खत्म हो और स्कूल मार्ग में कीचड़ की स्थिति ना बनें।



Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times