"बेटे संग सुनीता की मौत: इंस्टाग्राम से शुरू हुआ प्यार, कुएं में मिली दर्दनाक अंत की कहानी"

 इंटरनेट पर पनपा रिश्ता कभी-कभी ज़िंदगी छीन भी सकता है — यही हुआ 34 वर्षीय विधवा सुनीता के साथ, जिसकी सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती ने उसे और उसके 5 साल के मासूम बेटे को मौत के कुएं तक पहुँचा दिया।

इंस्टाग्राम पर छत्रपाल से हुई पहचान धीरे-धीरे शादी के वादों तक पहुँची, लेकिन जब सुनीता ने उसे गंभीरता से लेने को कहा तो छत्रपाल ने ऐसा बर्बर कदम उठाया, जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया।

18 जून को सुनीता अपने बेटे के साथ घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत की, लेकिन पुलिस की सुस्ती के कारण चार दिन बाद जाकर अमलेश्वर के एक कुएं से बदबू उठने पर शव बरामद हुए। सुनीता और उसके बेटे का कलेजा चीर देने वाला अंत देखकर पूरा मोहल्ला स्तब्ध है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times