कौन संभालेगा कमान? भाजपा के नए कप्तान की तलाश में संघ का हस्तक्षेप तय!



नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी का नेतृत्व किसके हाथों में जाएगा — यह सवाल अब हवा में नहीं, बल्कि संघ की दिल्ली बैठक में ज़मीन पर उतरने वाला है। 4 जुलाई से शुरू होने वाली इस बैठक में अगले भाजपा अध्यक्ष के नाम पर चर्चा तय मानी जा रही है।

धर्मेंद्र प्रधान, खट्टर, शिवराज और रघुबर जैसे नामों के बीच ‘सामंजस्य’, ‘विश्वसनीयता’, और ‘संघ की निकटता’ जैसे कारकों को तराजू पर तौला जाएगा।

इधर पश्चिम बंगाल में चुनावों को ध्यान में रखते हुए हिंदू सम्मेलन की रूपरेखा पर भी चर्चा हो सकती है। इस बैठक से निकली रणनीति भाजपा की भविष्य की दिशा को सीधे तौर पर प्रभावित कर सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times