इंदौर। शर्मनाक! इंदौर में ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। एक पति ने सब कुछ हारने के बाद अपनी पत्नी को भी जुए में दांव पर लगा दिया और फिर दोस्तों के हवाले कर दिया।
यह वाक्या किसी धारावाहिक का नहीं, बल्कि हकीकत है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसे कई बार दूसरे लोगों के पास भेज चुका है।
इस बार जुए में हारने के बाद वह उसे दोस्त के घर छोड़ आया, जहां दुष्कर्म हुआ।
पुलिस ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए केस दर्ज किया है और अब मामला धार पुलिस को सौंपा गया है।
एडिशनल डीसीपी ने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Tags
national