भूले बिसरे गीत सुनकर मंत्र मुग्ध हुये श्रोता



==============

जबलपुर। शहर के संगीत प्रेमियों के लिये तराना म्यूजिकल ग्रुप द्वारा गीत संगीत का कार्यक्रम भंवरताल स्थित रानी दुर्गावती संग्रहालय के कला वीथिका हॉल में आयोजित किया गया।कार्यक्रम आयोजक रीता कश्यप ने बताया कि कार्यक्रम में शहर के गायक कलाकार सैमसन जैकब, अफजल खान, तृप्ति निगम, रीता कश्यप, मनोज शर्मा, उदय बडेकर, अनामिका श्रीवास्तव, वी.के. प्रधान, आर.के. कांबले, राधा थापा, मृदला शर्मा, राज कौर, मनोज पटेल, विनोद अन्ना,दीपाली, आलोक श्रीवास्तव, किशोर कथुरिया, श्याम अर्क, के.के. तान्म्रकार, अशोक शर्मा, स्टीफन आदि ने एक से बडकर एक भूले बिसरे पुराने एवं नये गीतों की प्रस्तुतियां दी जिससे कला वीथिका में बड़ी संख्या में उपस्थित संगीत प्रेमी मंत्र मुग्ध हो गये। कार्यक्रम को सफल बनाने में गोलू बेन, श्याम, अनिक कोरी, रमेश (रम्मू) श्रीवास्तव, गोलू झारिया आदि का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन अनिल श्रीवास्तव द्वारा तथा आभार सैमसन जैकब द्वारा व्यक्त किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times