घोटाले की क्लास शुरू: दिल्ली में क्लासरूम बनवाने में घपला! ईडी ने 37 जगहों पर छापा मारा



नई दिल्ली। स्कूल में पढ़ाई हो न हो, घोटाले की क्लास दिल्ली में जरूर चल रही है! सरकारी स्कूलों में क्लासरूम बनवाने के नाम पर जो टेंडर पास हुए, उनमें ऐसा खेल हुआ कि अब ईडी को 37 जगहों पर छापा मारना पड़ा।

ईडी की यह छापेमारी दिल्ली पुलिस की एंटी करप्शन ब्रांच द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर हुई है, जिसमें दिल्ली सरकार के कुछ पूर्व मंत्री भी कटघरे में हैं। आरोप है कि क्लासरूम बनाने के नाम पर सरकारी खजाने को करोड़ों का चूना लगाया गया।

जांच में सामने आया है कि निर्माण कार्यों में लागत को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया, और काम भी आधा-अधूरा छोड़ा गया। अब देखना यह है कि घोटाले की इस क्लास में कौन-कौन फेल होता है और कौन पास।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times