वेस्ट लैंड खमरिया में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

 थैलेसीमिया, सिकिलसेल व बीमारियों से पीडि़तों के लिए किया रक्तदान



रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया गुरू अर्जन देव का शहीदी दिवस



जबलपुर। गुरु अर्जन देव की शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन वेस्ट लैंड खमरिया रांझी में गया। यह आयोजन गुरु सिंघ सभा वेस्ट लैंड के सेवादार, दिशा वेलफेयर सोसायटी एवं समिति व थैलेसीमिया जन जागरण समिति मप्र के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। जिसमें एक दर्जन से अधिक रक्तदाताओं ने आगे आकर रक्तदान किया और पीडि़तों का जीवन बचाने के लिए रक्तदान कर जन मानस को जागरूक किया।

रक्तदान शिविर के दौरान एल्गिन अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहण करने का कार्य किया गया। इस मौके पर तमाम रक्तदाताओं ने थैलेसीमिया, सिकिलसेल व अस्पताल में विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए आगे आकर रक्तदान करने की अपील की। इस मौके पर गुरू सिंघ सभा से जोगा सिंह, जोगिंदर सिंह नारंग, बिट्टू साहनी, अमरजीत सिंह संघा, पिंकी बिंद्रा, आर पी रावत, अवतार सिंह, मनजीत सिंह, बबलू लांबा व सरबजीत सिंह नारंग, विकास शुक्ला, अजय घोष, मोहित दुबे, विकास खण्डेलवाल, इलूविन्दर सिंह, राहुल तिवारी, हरदीप सिंह, जगदेव, डॉ ऋ षि सागर आदि का विशेष योगदान रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times