जबलपुर। पास्टर फैलोशिप जबलपुर, सिनोड पेंटिकॉस्टल जबलपुर, सर्व ईसाई महासभा जबलपुर एवं समस्त मसीही समाज पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जबलपुर में एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन रांझी फुल गॉस्पल चर्च में हुई निंदनीय घटना और उसके बाद मसीही परिवारों को धमकाने की घटनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रस्तुत किया गया। दिनांक 18 मई 2025 को, कुछ असामाजिक तत्वों ने रांझी फुल गॉस्पल चर्च में जबरन प्रवेश कर अभद्र भाषा का उपयोग किया, मसीही समाज का अपमान किया, और उपस्थित लोगों को धमकाया। इन तत्वों ने जूते-चप्पल पहनकर चर्च के पवित्र स्थान में प्रवेश किया और धर्मगुरु के पवित्र स्थान पर चढ़कर धार्मिक स्थल की पवित्रता को भंग किया, जिससे मसीही समाज की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची। हम पुलिस प्रशासन पर पूर्ण विश्वास रखते हैं कि पुलिस प्रशासन दोषियों को शीघ्र ही न्याय के कटघरे में लाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इस दौरान - ईसाई धर्म गुरु पास्टर फ़ेलोशिप के अध्यक्ष रेव्ह डेविड लाल जी, रेव्ह दिनेश रामटेक जी, बिशप पीटर जॉनसन जी, रेव्ह मलर सेलवन, बिशप राजेश चौधरी, पास्टर सेमसन मसीह, पास्टर प्रशांत डेविड, पास्टर स्टैनली सुकुमार, सर्व ईसाई महासभा प्रदेश अध्यक्ष विनोद चैंबर्स, जिला अध्यक्ष शान कुमार, डेविस समाधानम, मीडया प्रभारी मनोज एंथोनी, आशीष सलोमान, जेरी दयाल, राजीव पिंथ,जॉन डेविड, संजय मेथ्युस, संजय मसीह, श्वेता सेमुएल, रुचिका जेम्स, एवं ईसाई समाज के धर्मगुरुजन एवं मसीही लोग एकत्रित रहे.