जबलपुर। संत अलॉयसिउस विधि महाविद्यालय के विधि संकाय के छात्रों द्वारा गोरा बाज़ार थाने का शैक्षणिक भ्रमण किया गया। यह भ्रमण कॉलेज के निदेशक फा.तंकंचन जोस के निर्देशन एवं विधि विभागाध्यक्ष स्वाति शुक्ल सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधि संकाय की सहायक प्राध्यापिका विनायका एवं प्राध्यापक कुलदीप पाण्डेय सहित विभाग के अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।
अधिवक्ता विनोद सिसोदिया ने बताया कि थाने पहुँचने पर थाना प्रभारी रमन सिंह एवं ASI सरस्वती ने उन्हें थाने की कार्यप्रणाली, अपराधों के प्रकार, प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने की प्रक्रिया, अपराधों की जाँच प्रणाली एवं न्यायिक प्रक्रियाओं से जुड़ी विभिन्न जानकारियाँ प्रदान कीं। इसके अतिरिक्त छात्रों को महिला हेल्प डेस्क, पूछताछ कक्ष, लॉकअप और अभिलेख कक्ष का भी भ्रमण कराया गया।
छात्रों ने पुलिस कर्मियों से संवाद कर यह जाना कि कानून की पुस्तकीय जानकारी के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी एक विधि छात्र के लिए अत्यंत आवश्यक है। थाना प्रभारी ने छात्रों को कानून के पालन, पुलिस की भूमिका, और समाज में विधि छात्रों की जिम्मेदारी पर विशेष रूप से प्रकाश डाला ।
निदेशक फा.तंकंचन जोस ने इस भ्रमण को छात्रों के लिए एक मूल्यवान अनुभव बताया जो उन्हें भविष्य में बेहतर अधिवक्ता या न्यायिक अधिकारी बनने की दिशा में प्रेरित करेगा। विभागाध्यक्ष मिसेस स्वाति शुक्ल सिंह ने कहा कि इस प्रकार की शैक्षणिक यात्राएँ विद्यार्थियों को कानूनी प्रक्रिया को गहराई से समझने में सहायक होती हैं । यह भ्रमण छात्रों के लिए न केवल शैक्षणिक बल्कि सामाजिक जागरूकता की दृष्टि से भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा ।