बहरीन में जब भारत का प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान पर बोल रहा था, तब सबसे ज्यादा ध्यान खींचा एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने। हमेशा विवादों में रहने वाले ओवैसी ने इस बार अपने शब्दों से पाकिस्तान को ऐसा आइना दिखाया कि हर भारतीय गर्व महसूस करे।
ओवैसी ने कहा, "पाकिस्तान एक असफल राष्ट्र है। उसने हमारे देश में आतंक फैलाने की जितनी कोशिश की, हमने उसका जवाब संयम और ताकत दोनों से दिया। अगली बार वह ऐसा कुछ करेगा तो उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।"
उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की दर्दनाक कहानी साझा करते हुए दुनिया से अपील की कि वह पाकिस्तान की असलियत को समझे और उसे फिर से FATF की ग्रे लिस्ट में डाले।
यह बयान यह भी दिखाता है कि जब बात देश की सुरक्षा की आती है, तो भारत के सभी नेता एकजुट हो जाते हैं—चाहे वे किसी भी पार्टी के क्यों न हों।