पहलगाम के मजलूमों को श्रृध्दांजलि, आतंक के मुकम्मल सफाए की मांग

 


शहीद अब्दुल हमीद चौक में प्रदर्शन  

जबलपुर. आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि कश्मीर के पहलगाम में हुये आतंकी हमले के खिलाफ एवं हमले में मारे गये लोगों के समर्थन में शहीद अब्दुल हमीद चौक (रद्दी चौकी) में साम 6 बजे श्रृध्दांजलि सभा एवं प्रदर्शन किया गया  गुरुवार देर शाम राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि नगर निगम एवं पूर्व पार्षद पंडित मोती लाल नेहरू वार्ड के सैय्यद ताहिर अली द्वारा किया गया. श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा , वरिष्ठ नेता कदीर सोनी ,नेता प्रतिपक्ष अमरीष मिश्रा उपस्थित रहे. यहां पहलगाम हमले में मारे गये 29 मासूम भारतीयों को 2 मिनट के मौन एवं मोतबत्ती जलाकर श्रृध्दांजलि दी गई. जिसके बाद पाकिस्तान एवं पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ प्रदर्शन एवं नारे बाजी कर भारत सरकार से ठोस कार्यवाही की मांग की गई. 

… श्री ताहिर अली ने यहां कहा पहलगाम में जो कुछ हुआ उसने पूरी इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है. हम सब उन मजलूमों के साथ खड़े हैं, जिनका आतंकवादियों ने बेरहमी से कत्ल किया. वहीं हम भारत सरकार से यह मांग करते हैं उन आतंकियों को ढूंढकर मारा जाए. उस आतंकी संगठन को नेस्तनाबूद किया जाए. उस आतंकी संगठन की फंडिंग करने वाले देश को भी सबक दिया जाए. ताहिर ने कहा इस कार्यवाही इस बार ऐसी होनी चाहिये की आतंक का मुकम्मल सफाया हो. अब समय आ गया है कि बार बार कब तक देश आतंकी हमले का सामना करेगा इस बार वारदात को अंजाम देने का समय है कि पाकिस्तान को नेस्तनाबूत किया जाय पूरा देश प्रधानमंत्री जी के सात है परंतु आज सुबह न्यूज चैनलों मै देखा कि प्रधानमंत्री जी बिहार मै चुनावी सभी को संबोधित कर रहे है बहुत दुख हुआ सारी संवेदना राजनीति की भेट चढ़ गई !!

… श्री सौरभ शर्मा ने यहां कहा, हम भारत सरकार के हर उस फैसले के साथ खड़े हैं, जो आतंकवाद के खात्मे के लिये उठाया जाएगा. वहीं हम मांग करते हैं की इतना बड़ा सुरक्षा फेलियर किसकी लापरवाही में हुआ है, उसकी भी जांच की जाए और उसपर भी कार्यवाही हो. जिससे भविष्य में ऐसी सुरक्षा चूक न हो. 

… श्री अमरीष मिश्रा ने यहां कहा, आज पूरा देश एक साथ आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है, हम सब एकजुट हैं और एक साथ हैं. जो लोग इस घटना की आड़ में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, वो निंदनीय है. हम पहलगाम हमले में मारे गये परिवारों की प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और भारत सरकार से आतंकियों और उनके आकाओं के खिलाफ मजबूत कार्यवाही की मांग करते हैं.


इस दौरान  .. हेमकरड गोलछा, पार्षद सतेंद्र चौबे ,वकील अंसारी,याकूब अंसारी, दिलावर भाई,पी पी पटेल ,मनोरम गोलछा ,खुर्शीद अंसारी, पूजा ,शफीक हिना, शकील अंसारी ,दिलशाद अहमद , गोलू मंसूरी,  गोलू खान ,मुबारिब अंसारी,इम्तियाज अहमद ,इफ्तखार अंसारी, साबिर ,एडवोकेट ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, एडवोकेट अबरार अहमद ,एडवोकेट अल्तमश,एडवोकेट निजामुद्दीन ,एडवोकेट बाहर अंसारी, एडवोकेट महफुच खान , एडवोकेट सोहराब गोहर, एडवोकेट शाद , एडवोकेट अहद मालगुजार ,एडवोकेट  मंसूरी , एडवोकेट अफजाल रहमानी, युवा कांग्रेस अंकित यादव ( PRO)इस्तियाक अंसारी,राजू लाइक, आजाद अंसारी ,मकसूद भाई आरिफ बेग, नीरज पटेल ,रविन्द्र गौतम,आशिफ इकबाल, नदीम राइन,शेख फारूक, चंकी, तारीक अंसारी. एजाज अंसारी,इमरान मंसूरी,शफीक अंसारी, मजहर उस्मानी ,आबिद मंसूरी, शैलेश रजक ,मुख्तार अंसारी, फ़िज़्ज़ु खान,रियाज खान ,आजम कुरैशी, राजू तोमर,तनवीर , सरवर होटल , सोहेल , वसीम भाई आदि सैकड़ों लोग अधिवक्ता, समाज सेवी , आम जन उपस्तिथि थे !!

Post a Comment

Previous Post Next Post