हाजियों ने हासिल की सफर-ए-हज की मालूमात



गोहलपुर मोमिन ईदगाह के हज ट्रेनिंग कैम्प में हाजियों को नसीहत

जबलपुर। मुस्लिम धर्मालंबियों की पवित्र व मुख्य तीर्थ मक्का-मदीना (सऊदी अरब) हज 2025 के लिये जबलपुर से जाने वाले हज यात्रियों के लिए एक दिवसीय विशेष तरबियती व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मोमिन ईदगाह, गोहलपुर में रविवार को किया गया। हज इस्लाम का एक अहम फर्ज है, जिसकी अदायगी सही इल्म और अमल के साथ जरूरी है। प्रशिक्षण से आज़मीने हज सफर-ए-हज की तैयारी, अरकान की सही तरतीब और शरई मसाइल से वाकिफ होते हैं। यह अमली और रूहानी तौर पर हज को मुकम्मल और पूरा करने में मदद करता है।

प्रशिक्षण शिविर की सदारत अंसारी समाज के अध्यक्ष सरदार हकीम बाबा, हाजी जमील अंसारी, हाजी साबिर सरदार, सगीर सरदार, जुम्मन खलीफा, सगीर फ़रोग और गुलाम रसूल ने की।

शिविर का आगाज तिलावते-क़ुरआन पाक, नाते-रसूल पाक और लब्बैक अल्लाहुम्मा लब्बैक की बुलंद आवाजों के साथ किया गया, जिसने पूरे माहौल को रूहानी बना दिया।

मुफ्ती महमूदुल हसन साहब ने तरबियती कैंप की रहनुमाई करते हुए हज व उमरह के फ़ज़ाइल पर क़ुरआन और हदीस की रौशनी में तफसील से बयान पेश किया।

पठान समाज के सरदार वरिष्ठ पत्रकार हाजी मुईन खान ने सफर-ए-हज की तैयारी से जुड़ी अहम जानकारियां दी। हाजी मतलूब अंसारी ने सफर में पेश आने वाले मसाइल पर मार्गदर्शन दिया।

मुश्ताक अहमद छिद्दी हाजी ने उमरह और हज के सही तरीक़े, हज के पांच दिन (मीना, अराफात, मुजदलफा में रुकना), अहराम के कपड़े पहनने और आवश्यक समान की तरतीबवार जानकारी दी।

ज़ियारत-ए-मदीना के आदाब मौलाना रियाज़ आलम मोहम्मदी और हाजी इदरीश ने हज यात्रियों के सामने रखे।

मोमिन ईदगाह एक्शन कमेटी के याक़ूब अंसारी और अदनान अंसारी ने जानकारी दी कि इस तरबियती कैंप का उद्देश्य आज़मीने हज को हर जरूरी पहलू से तैयार करना था, ताकि उनका सफर आसान, मुकम्मल और मक़बूल हो सके। उन्होंने बताया कि प्रोग्राम में जबलपुर से हज करने जाने वाले लगभग 2 सौ महिला पुरुष हज यात्रियों ने शिरकत की और तरबियती माहौल का भरपूर लाभ उठाया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप सरदार इरशाद अंसारी, खलील अंसारी, पार्षद द्वय सरदार अख्तर अंसारी, वकील अंसारी, शफीक हीरा, कलीम खान, मुकीमा अंसारी, मुस्तफा कामरेड, शेख निजामी, गुलाम सरवर, फरीद सब्जी, अकील अंसारी, सगीर बम्बईया, निसार अहमद निसार, हाजी फिरोज़ बाबा, रशीद हिना, अफजाल रहमानी, कमरूल हक, इरफान मालगुजार, डॉ. शकील अंसारी, मुख्तार अंसारी, पत्रकार अशफाक आरिफ, पूर्व पार्षद रिजवान अंसारी, सरताज मंजिल, अकील अंसारी, मकबूल अंसारी, मुजफ्फर अंसारी, एड.निसार अंसारी, एड. अय्यूब अंसारी, नईम गुड्डू अंसारी, शमीम गुड्डू अंसारी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। 

Post a Comment

Previous Post Next Post