मुख्यमंत्री डॉ. यादव उमरबन में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के सामूहिक विवाह सम्मेलन में होंगे शामिल, 2140.26 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों का होगा भूमिपूजन-लोकार्पण

 इंदौर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर संभाग के धार जिले के उमरबन में 30 अप्रैल 2025 (बुधवार) को मुख्यमंत्री कन्यादान सामूहिक विवाह आयोजन में शामिल होंगे। इस अवसर पर धार जिले में विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे, जिनकी अनुमानित लागत 2140.26 करोड़ रुपये है। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सवित्री ठाकुर, प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा धार ज़िले के प्रभारी मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय तथा सामाजिक न्याय मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन केशरपुरा फाटा, जनपद पंचायत उमरबन में दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में वर-वधू जोड़ियों के विवाह सम्पन्न कराए जाएंगे। साथ ही क्षेत्र में अधोसंरचना जैसे सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य व पेयजल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़े अनेक परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times