SDPI का राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन 20,21 जनवरी को मेंगलोर में


जबलपुर।  सौशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एस डी पी आई) का राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन आगामी 20 व 21 जनवरी को कर्नाटक के मेंगलोर शहर में आयोजित किया जा रहा है। पार्टी के प्रदेश महासचिव इरफानुल हक अंसारी ने बताया कि एस डी पी आई के इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में देश भर से प्रदेश कमेटियों के प्रतिनिधि इस मे शामिल होंगे, इस दो दिवसीय कार्यक्रम में पार्टी की आगामी राष्ट्रीय कार्यकारणी तथा राष्ट्रीय पदाधिकारियों को वहाँ उपस्थित प्रतिनिधियों के समक्ष चुन कर घोषणा की जाएगी जो कि अगले तीन सालों तक अपना कार्यकाल चलाएगी।

इस अवसर पर एस डी पी आई की युवा इकाई की भी घोषणा की जाएगी जो कि जल्दी ही देश भर के युवाओं को एस डी पी आई से जोड़ कर राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर अपनी कार्यकारणीयों का गठन करेगी।

इस आयोजन में मध्य प्रदेश कमेटी का प्रतिनिधि मंडल भी सदस्यों के रूप में शामिल रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times