खरगोन के बिस्टान नाका स्थित सरकारी शराब दुकान में पथराव, तोड़फोड़ और कैश लूट का मामला सामने आया है। घटना 17 दिसंबर की बताई जा रही है, जिसका सीसीटीवी वीडियो अब सामने आया है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीन संदिग्धों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश जारी है।
करीब पौने चार मिनट के सीसीटीवी वीडियो में तीन-चार युवक शराब दुकान में घुसकर पथराव और तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में कुछ आरोपी गल्ले से रुपए निकालकर जेबों में भरते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि अन्य दुकान में जमकर तोड़फोड़ कर रहे हैं। पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई है।
यह घटना 17 दिसंबर को भुसावल–चित्तौड़गढ़ हाईवे पर जामली गांव में हुए एक सड़क हादसे के बाद हुए विरोध प्रदर्शन से जुड़ी बताई जा रही है। हादसे में बोरखेड़ा निवासी सावन नामक युवक घायल हुआ था। इसके बाद आक्रोशित परिजन और बड़ी संख्या में लोग बिस्टान नाका पर पहुंचे और चक्काजाम किया था। प्रदर्शनकारियों ने हादसे के लिए शराब ठेकेदार के वाहन को जिम्मेदार ठहराया, हालांकि आबकारी विभाग ने अपने वाहन की संलिप्तता से इनकार किया है।
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान बिस्टान नाका, खंडवा रोड और सनावद रोड स्थित तीन शराब दुकानों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई। इनमें से दो मामलों में कोतवाली थाने और एक प्रकरण जैतापुर थाने में दर्ज किया गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी बीएल मंडलोई के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शराब दुकान में घुसकर तोड़फोड़ और लूट करने वाले तीन आरोपियों की पहचान कर ली गई है। आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
Tags
jabalpur
