जबलपुर। सहकार भारती की जबलपुर इकाई द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। विषय था सहकारिता एवं पंच परिवर्तन। इस अवसर पर सहकार भारती के राष्ट्रीय मंत्री गजेंद्र गौतम द्वारा इसके महत्व को स्पष्ट करते हुए विस्तार से बताया कि सहकारी बंधुओं को जीवन में अपनाना एवं ज्ञान के महत्व को विस्तार से बताया गया। प्रदेश संगठन मंत्री राधेश्याम जलछत्री द्वारा सहकार भारती के कार्य एवं कार्यकर्ताओं के करणीय कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। भारतीय जनता पार्टी के सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक अशोक सिंघई के द्वारा इस प्रकार की परिचर्चा की निरंतरता पर प्रकाश डाला।
जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक श्री जिंदल द्वारा सहकारिता एवं इससे जुड़े हुए विषय पर ध्यान आकृष्ट किया गया।
इस अवसर पर सहकार भारती राष्ट्रीय स्वयं महिला प्रमुख हरनीत आर सिंह, रामकृष्ण यादव, संदीप अवस्थी, राकेश वाजपेई, एड सत्येंद्र जैन, एड अमिताभ भारती, चिंतामणि जैन, प्रमोद साहू, सुमित पटेल, विशाल जैन की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन डॉ यतीश जैन द्वारा एवं आभार राम कृष्ण यादव द्वारा किया गया।
Tags
jabalpur