जबलपुर। पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया गोहलपुर स्कूल और आंगनबाड़ी के भवन में (अतिवृष्टि के चलते) सिपेज़, लीकेज, होने से छत पर सीमेंट का सदला कर, वाटर प्रूफिंग के बाद रंगरोगन करने के आदेश नगर निगम के अधिकारियो को दिये, साथ ही बाथरूम, टायलेट की मरम्मत के भी आदेश दिये। स्कूल में कुछ नये निर्माण करने के भी आदेश दिये। जिसे तत्काल प्रभाव से अधिकारियो, कर्मचारियों ने नाप जोग कर कार्य भी प्रारम्भ कर दिया। विधायक ने शिक्षा अधिकारी और परियोजना अधिकारी को भी मोबाइल पर निर्देश देते हुए विधायक ने कहा आंगनबाड़ी एवं स्कूल के बच्चों के विकास से किसी भी प्रकार से समझौता मंजूर नहीं करेंगे।
इस दौरान उन्होंने संजीवनी डिस्पेंसरी का भी निरीक्षण किया और एस आई आर के कार्य में लगें समस्त बी एल ओ से बातचीत कर जानकारी लीं। इस अवसर पर चितरंजन वार्ड के पार्षद प्रमोद पटेल, महेश दत्त राय आदि उपस्थित रहें।
Tags
jabalpur