जबलपुर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बरेला द्वारा कार्यकर्ता मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आगामी संगठनात्मक नियुक्तियों और सरकार की नीतियों के विरुद्ध जन-आंदोलन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।
संगठन विस्तार पर जोर
बैठक के दौरान संगठन की मजबूती के लिए मंडलम गठन, ब्लॉक कमेटी गठन और पंचायत स्तर पर पंचायत कमेटियों के निर्माण को लेकर गंभीर मंथन हुआ। नेताओं ने जोर दिया कि जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर संगठन को और अधिक प्रभावशाली बनाया जाएगा।
मनरेगा और जी राम जी योजना का विरोध बैठक का मुख्य केंद्र आगामी आंदोलन की रणनीति रहा। कांग्रेस नेताओं ने मनरेगा को बंद करने की साजिश और 'जी राम जी योजना' के विरोध में क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया। वक्ताओं ने कहा कि जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और सड़कों पर उतरकर जनता की आवाज उठाएगी।
प्रमुख उपस्थिति
कार्यक्रम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश रघुवर पटेल के संयोजन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय यादव एवं विधानसभा प्रभारी बबुआ शुक्ला शिव नामदेव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेश पटेल, सम्मति सैनी, रूपेंद्र पटेल, विवेक पटेल, राधेश्याम चौबे, विक्रम सिंह, रितेश अग्रवाल, अभिषेक यादव, अमित शुक्ला,नीलेश बरकड़े, ताहिर, नरेश पटेल, विजय जैन, अनुराग पटेल, दीपक विश्वकर्मा, माधव शर्मा, प्रमोद पटेल, विनीता यादव, संगीता सिंह, सारिका सिंह, शहीद खान, जमील अहमद, रामजी रैकवार, अरविंद तिवारी, नीरज गर्ग, रमाजन पटेल और गोविंद मरावी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन जनपद सदस्य सतेंद्र गर्ग द्वारा किया गया।