जबलपुर से शहपुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर मंगलवार को ट्रैफिक नियमों की खुलेआम अनदेखी का गंभीर मामला सामने आया है। एक छोटे पिकअप वाहन में 50 से अधिक महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को ठूंस-ठूंसकर बैठाया गया और वाहन करीब 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भेड़ाघाट मार्ग पर दौड़ता नजर आया। हैरानी की बात यह रही कि यह वाहन शहर से शहपुरा तक कई थानों और ट्रैफिक पुलिस प्वाइंट्स से गुजरता रहा, लेकिन किसी ने भी इस खतरनाक स्थिति पर ध्यान नहीं दिया।
इन दिनों पूरे प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी हुई है। ऐसे हालात में तेज रफ्तार और ओवरलोड वाहन न केवल उसमें सवार लोगों, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों के लिए भी बड़ा खतरा बन सकते थे।
वीडियो वायस मामले का वीडियो सामने आने के बाद जबलपुर पुलिस हरकत में आई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीमती अंजना तिवारी ने कहा कि छोटे वाहन में इतनी अधिक सवारियां बैठाकर ले जाना गंभीर अपराध है और यह ट्रैफिक नियमों का खुला उल्लंघन है।
थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश, होगी कार्रवाई
एएसपी अंजना तिवारी ने बताया कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारियों और ट्रैफिक पुलिस को सख्त निर्देश जारी किए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि मामले में वाहन चालक और वाहन मालिक, दोनों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि ऐसे खतरनाक तरीकों से यात्रियों को ढोने वाले वाहनों पर सख्ती जरूरी है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाया जा सके।रल होने पर पुलिस ने लिया संज्ञान
