बरगी नगर में शाला प्रबंधन समिति का एक दिवसीय क्षमता वर्धन प्रशिक्षण सम्पन्न


बरगी नगर। (एसएमसी) के सदस्यों के लिए एकदिवसीय क्षमता वर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का  आयोजन सच्चा प्रयास एक अभियान संस्था परिसर में किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय प्रबंधन को सशक्त बनाना, बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार लाना तथा विद्यालय से जुड़ी योजनाओं एवं संसाधनों के प्रभावी उपयोग के लिए समिति सदस्यों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करना थ।जिसमें प्रतिभागियों को एसएमसी की संरचना, भूमिकाएं एवं दायित्व, विद्यालय विकास योजना (एसडीपी), बजट प्रबंधन, निगरानी व्यवस्था तथा सामुदायिक सहभागिता के महत्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। आई.डी. वाय.डब्लू सी संस्था  के प्रशिक्षक श्री अशफाक आरबी ने उदाहरणों, सहित बताया कि 

 विद्यालय में नामांकन बढ़ाने, ड्रॉपआउट रोकने, स्वच्छ विद्यालय अभियान, मिड-डे मील की निगरानी, विद्यालीन वातावरण सुधारने तथा बच्चों के सीखने के स्तर में सुधार हेतु समिति की भूमिका पर विशेष जोर दिया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित प्रतिभागियों ने विषयवस्तु को अत्यंत उपयोगी बताते हुए अपने-अपने विद्यालयों में इसे लागू करने की प्रतिबद्धता जताई।

 आयोजकों ने आशा व्यक्त की कि इस प्रशिक्षण से स्कूल प्रबंधन में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और सामुदायिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा, जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
askari times