जबलपुर और आधारताल के बीच मंगलवार दोपहर गाड़ी संख्या 12167 एलटीटी–बनारस एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई। जब ट्रेन जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी, इसी दौरान स्लीपर कोच के गेट का कांच टूट गया। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।
सूचना मिलते ही जीआरपीएफ थाना प्रभारी राजीव खर्ब के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रेलवे पटरी के पास खेल रहे बच्चों ने शरारत में ट्रेन की ओर पत्थर फेंक दिए, जिससे यह घटना हुई।
पुलिस ने संबंधित बच्चों एवं उनके परिजनों को बुलाकर कड़ी चेतावनी दी है। उन्हें भविष्य में ऐसी घटना दोबारा होने पर रेलवे अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जानकारी भी दी गई।
घटना के बाद रेलवे कंट्रोल रूम को तुरंत अलर्ट किया गया। कंट्रोल रूम द्वारा ट्रेन में सवार यात्री अजीत यादव से संपर्क किया गया, जिन्होंने किसी यात्री के घायल न होने की पुष्टि की, हालांकि स्लीपर कोच का कांच टूटने की जानकारी दी।
रेलवे एवं जीआरपी अधिकारियों ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा है कि संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ाई जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
Tags
jabalpur
